जल का चक्कर

जल का चक्कर

दल के दल जब बादल आते.

रिमझिम रिमझिम जल बरसाते.

ये बादल किस देश से आते?

किस नल से पानी भर लाते?

सागर की छाती के ऊपर

गरम हवाएँ जब बहती हैं.

सागर जल को भाप बनाकर

लेकर जब ऊपर उठती हैं.

तरहतरह के बादल सजते.

रंगबिरंगे बादल बनते.

हवा के रथ पर फिर चढकर वे

रिमझिमरिमझिम जल बरसाते.

बादल सागर से ही आते

बादल सागर से जल लाते

ताल तलियाँ नदियाँ भरते

खेत बगीचे सब हरसाते

मानव पशु पक्षी सब गाते

दल के दल जब बादल आते

कुछ जल धरती पी जाती है

कूप बावडी भर जाती है

कुछ पानी बहाकर नदियाँ

सागर को देती जाती है

जल से भाप, भाप से बादल

बादल से जल झर झर झरता

नदियों से सागर को मिलता

जल का चक्कर चलता रहता.

माणिक गोविंद चतुर्वेदी

Please follow and like us:

Leave a comment