HICKORY, DICKORY, DOCK
Hickory, Dickory, dock,
the mouse ran up the clock;
the clock struck one,
the mouse ran down,
hickory dickory dock.
Category: English Poems, Poems, Short English Poems
कोयल
कोयल! कोयल! सच बतलाओ,
क्या संदेश लाई हो
बहुत दिनों के बाद आज फिर
इस डाली पर आई हो
क्या गाती हो, किसे बुलाती,
बतला दो कोयल रानी!
प्यासी धरती देख माँगती
क्या मेघो से पानी?
कोयल! यह मिठास क्या तुमने,
अपनी माँ से पाई है?
माँ ने ही क्या तुमको मीठी,
बोली यह सिखलाई है?
डाल–डाल पर उडना–गाना,
जिसने तुम्हें सिखाया है,
सबसे मीठा–मीठा बोलो,
यह भी तुम्हे बताया है.
बहुत भली हो तुमने माँ की,
बात सदा ही है मानी,
इसलिए तो तुम कहलाती हो,
सब चिडियों की रानी
सुभद्रा कुमारी चौहान
Category: Hindi Poems, Short Hindi Poems
THE CAT
Here’s a little cat,
looking fine and fat,
sitting on a mat,
playing with a hat,
give the cat a pat,
she’ll be pleased with that.
Category: English Poems, Poems, Short English Poems
ONE, TWO, THREE, FOUR, FIVE
One, two,three,four, five,
once I caught a fish alive,
Why did you let it go?
Because it bit my finger so.
Category: English Poems, Poems, Short English Poems
Twinkle twinkle little star
Twinkle, twinkle, little star,
How I wonder what you are!
Up above the world so high,
like a diamond in the sky.
Category: English Poems, Poems, Short English Poems
Rain rain go away
Rain rain go away,
come again another day,
little Johny wants to play,
rain rain please go away
Category: English Poems, Poems, Short English Poems
हिमालय
खडा हिमालय बता रहा है,
डरो न आँधी– पानी में
डटे रहो अपने पथ पर
सब संकट तुफानी में
डिगो न अपने प्रण से तो तुम
सब कुछ पा सकते हो प्यारे
तुम भी ऊँचे हो सकते हो,
छू सकते नभ के तारे
अचल रहा जो अपने पथ पर,
लाख मुसीबत आने में
मिली सफलता जग में उसको,
जीने में, मर जाने में
सोहनलाल द्विवेदी
Category: Hindi Poems, Poems, Short Hindi Poems
समय
अभी समय है, अभी नहीं कुछ भी बिगडा है.
देखो अभी सुयोग तुम्हारे पास खडा है.
करना है जो काम उसी में चित्त लगा दो.
अपने पर विश्वास रखो संदेह भगा दो.
आएगा क्या समय, समय तो चला जा रह .
देखो जीवन व्यर्थ तुम्हारा चला जा रह.
तो वीरों की भाँति खडे हो जाओ अब भी
करके कुछ जग बीच बडे हो जाओ अब भी.
उद्योगी को कहाँ नहीं सुसमय मिल जाता,
समय नष्ट कर नहीं सुख कोई भी पाता.
आलस ही है करा ये सभी बहाने
जो करना हो करो अभी ,कल क्या हो जाने.
ऐसा सुसमय भला और कब तुम पाओगे.
खोकर पीछे इसे सदा ही पछ्ताओगे.
तो इसमे वह काम नहीं जो तुम कर जाओ
सुखी रहे संसार तथा तुम भी सुख पाओ.
Category: Hindi Poems, Short Hindi Poems
Recent Comments